संस्मरण

डायरी का अंश

बीपीएससी की 63वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा (PT), जो गत वर्ष 1 जुलाई को हुई थी– में सभी सफल प्रतिभागियों को मेरी ओर से हर्षातिरेक बधाई ! मुझे भी इसबार पुनः प्रसन्नता का अवसर मिला है, ‘मुख्य परीक्षा’ के लिए अग्रिम शुभकामनाएं, प्रतिभागी मित्रो ! वहीं बीपीएससी की 65वीं सं. प्रा. प्रति. परीक्षा (पीटी)15 अक्टूबर को है ! प्रतिभागियों को जोश देने हेतु मैंने भी तैयारी शुरू कर दी है ।
●●
क्षेत्र में ऐसे लोग मिल ही जाएंगे, जिसने मन्दिर-मस्ज़िद के निर्माण व विकास के नाम चंदे लिए, किन्तु खुद और अपने मकान का विकास कर गए !
●●
आदिवासियों और पिछड़ा वर्ग के महान लोकपर्व ‘करमा धरमा’ (हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार कर्म एकादशी) पर श्रद्धानुरागी को सादरनाएँ !
●●
‘दिल हूम-हूम करे’ याद आये !
नीरजा भनोट की याद आयी !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.