कविता

बड़कू पावरहाउस और विश्व सुंदरियाँ

बड़कू पावरहाउस
‘सूरज’ के सामने
‘दीये’ की क्या औकात ?
नौ मिनट बत्ती गुल,
कोरोना को चटाएं धूल !
××××
जब ‘विज्ञान’
कुछ नहीं कर पा रहा है,
तब ‘दर्शन’ ही आकर
‘कोरोना’ से
निजात पाने का
ढाँढस दे रहा है !
××××
ये ‘विषाणु’
सभी ‘आतंकवादियों’ के
बाप, दादे, परदादे,
छरदादे, धरदादे,
भड़कदादे, हरकदादे,
सड़कदादे
और हरमजादे से भी
बड़े लाट सा’ब हैं !
××××
और तीन हिंदी उपन्यास
पढ़ लिए
यानी 14 दिनों में 33 खत्म !
आज से
‘सुरेंद्र मोहन पाठक’ की
कॉनमैन,
कागज की नाव,
50-50,
काँपता शहर….शुरू !
××××
राजकुमार सिद्धार्थ ने
पुत्र के जन्म पर
उन्हें राहु व आफ़त कहा,
इसी से नाम पड़ा- राहुल !
क्योंकि इनसे उनके
‘बुद्ध’ बनने में अड़चन था!
××××
जैन जी कहिन-
हॉर्न धीरे से बजा !
सो रहे हैं ‘राजा’ !
××××
गाँव में
इतनी
सुंदरियाँ रहती हैं,
फिर भी
हमसब
मिस इंडिया,
मिस वर्ल्ड,
मिस यूनिवर्स की ओर
टकटकी लगाए रहते हैं !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.