कविता

मददगार

वर्तमान में
समय और माहौल विपरीत है,
हर ओर एक अजीब सा
खौफ फैला है,
खामोशी है,सन्नाटा है
कब क्या होगा?
किसके साथ होगा?
प्रश्नचिंह लगाता है,
आज तो औरों से अधिक
खुद से घबराता है।
बस अब हम सबको
सचेत होने की जरूरत है,
हर किसी के डर को
भगाने के लिए
एक दूसरे के मदद की जरूरत है

सकारात्मक रहिए
सकारात्मक्ता का संदेश फैलाइये,
अपनी मदद आप भले ही कर लें
औरों के मददगार बनिए।
आज हर किसी को हर किसी के
मदद की जरूरत है,
आज के माहौल में सबको
सबके संबल की जरूरत है।
काले बादल छँटेंगे
उम्मीदों का उजाला फैलेगा
खोयी खुशियां वापस होंगी,
फिर से पहले जैसी
चहल पहल चहुँओर होगी।
बस ! थोड़े धैर्य की जरूरत है,
मानवीय गुणों को जीवन में
उतारने की जरुरत है।
हर कोई आगे बढ़े
एक दूसरे की मदद के लिए
कमर कस ले।
सबके दु:ख कम हो जायेंगे,
जब हर तरफ मददगार ही
मददगार नजर आयेंगे।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921