लघुकथा

लघुकथा – समाज का हित

चाय के साथ अखबार पढ रही थी की अचानक मेरी नजर सरकारी घोषणा पर पड़ी ,जिसमें गांव में एक अस्पताल बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन सरकार को उपलब्ध कराने के लिए सूचना प्रकाशित की गई थी।मुझे यह पढ़ समाचार पढ कर बहुत प्रसन्नता हुई कि चलो गांव में एक अस्पताल तो होगा,फिर छोटी- मोटी बीमारी पर यहा से शहर तो नही जाना पड़ेगा।
समाचार पढकर खुशी एव उत्साह मे अपने पतिदेव के पास गयी और उनसे से बोली-, अपना चाय का इतना बड़ा बागान है, गांव में एक सरकारी अस्पताल के लिए जमीन की जरूरत है ,क्यों ना हमलोग खेत के पास जो बंजर पड़ी जमीन है उसे सरकार को दे दे, जमीन के बदले में मुआवजा भी मिल ही जाएगा , हम लोगो कोई नुकसान भी नही होगा,
…मेरी बातो को सुन कर पतिदेव कुछ समय मौन रहे फिर बोले– ,तुम बेकार की यह सब कया सोचती रहती हो? हमने इसी साल उसमे नई चाय की खेती लगाने को सोचा है,
…..मैं भी कुछ पल चुप हो फिर बोली -कयी साल से वह जमीन बेकार खाली पडी है,आज जब अस्पताल की बात की तो आप खेती की बात कलने बैठ गये ,मुझे खीझ भी हुई-अस्पताल हो जाने हम सब को बीमारी मे शहर की ओर तो नही जाना पडेगा,सलाह भी दिया-सरकार जमीन कोई मुफ्त मे तो माग नही रहीअच्छी खासी रकम मुआयजा मे दे रहे,
…इतने में प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक का फोन पतिदेव के पास आया ,उन्होने खुश हो उनको सूचना दी गाव मे असपताल की बहुत आवशयकता,सरकार ने इसके लिए जमीन तलाशना शुरू किया तो मै अपनी जमीन अस्पताल के लिए सरकार को देने जा रहा हूँ ,पतिदेव से सवाल भी किया-मेरा यह निर्णय कैसा रहेगा,
-विधालय के अध्यापक की बात सुनकर पतिदेव के चेहरे पर शिकन सी पड़ गई, मानो किसी ने उनको जोरदार तमाचा सा लगा दिया हो,
… उनकी दशा देख बामेरे मुंह से व्यंग्यात्मक ढंग निकल गया – जिसके पास जितना ही अधिक रहता है उतना ही वह और बटोरने के लिए लालायित रहता है। आपके पास 50 एकड़ जमीन होते हुए भी आपने देने से इंकार कर दिया ,उनके पास तो मुश्किल से 7 या 8 एकड़ ही होगा फिर भी वह तैयार हो गए,आपसे बडे तो वही दिल वाले निकले जो केवल अपनी जगह ,समाज का भी हित सोच कर कम जमीन होते हुए अस्पताल के लिए देने का निर्णय लिया,…।

— डोली शाह

डोली शाह

1. नाम - श्रीमती डोली शाह 2. जन्मतिथि- 02 नवंबर 1982 संप्रति निवास स्थान -हैलाकंदी (असम के दक्षिणी छोर पर स्थित) वर्तमान में काव्य तथा लघु कथाएं लेखन में सक्रिय हू । 9. संपर्क सूत्र - निकट पी एच ई पोस्ट -सुल्तानी छोरा जिला -हैलाकंदी असम -788162 मोबाइल- 9395726158 10. ईमेल - shahdolly777@gmail.com