लघुकथा

दोस्ती हो तो ऐसी

गांव के दो धनाढ्य कृषक परिवार हरिया और रतिराम आपस में पड़ोसी थे और बहुत घनिष्ठ मित्र । वर्षो से दोनों की दोस्ती मशहूर थी । धीरे धीरे दोनों युवावस्था से वृद्धावस्था में  आगये । अब परिवार दूसरी और तीसरी पीढ़ी के हाथ में आगया । दोनों के खेत भी आपस में चिपटे हुये थे । आज की पीढ़ी आपस में सामंजस्य नहीं बैठा पाती । यही कारण मन मुटाव शुरु हो जाते हैं ।

     खेत की मेंढ को लेकर दोनों के बेटों में इतना वाद विवाद शुरू हुआ कि बात कोर्ट तक जा पहुँची । हरिया और रति राम ने बेटों को समझाने की बहुत कोशिश की कि मामला सुलझ जाये पर वह तो सुलझने की जगह और उलझता ही जा रहा था  और एक दिन तो उन दोनों के बेटों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठियां चल गयीं और दोनों के बेटों के सर फट गये ।जब थाने में बात पहुँची तो इन्सपैक्टर ने हरिया और रतिराम को बुलाया पर जब दोनों नहीं मिले तब पुलिस ने दोनों को गांव में ढूंढा तो आराम से गाँव के बाहर चोपड़ बिछाये अपने खेल में मस्त थे और आपस में चुहलबाजी कर रहे थे । जब थाने में इंसपैक्टर को बताया तब वह दोनों के बेटों से बोला तुमको तो अपने पिताओं से सीखना चाहिये कि आपस में दोस्ती कैसे निभाई जाती है। तुम तो अपने संस्कार भूल ही गये और अपने बच्चों को भी गलत संस्कार दे रहे हो । दोस्ती हो तो ऐसी कि उदाहरण बन जाये ।

— डा. मधु आंधीवाल

डॉ. मधु आंधीवाल

पति - डा. सी.के. आंधीवाल जन्म तिथि- 3-1-1957 पता - 1/64 ,सुरेन्द्र नगर ,अलीगढ़ राजनीति भाजपा पार्टी 3 बार नगर निगम अलीगढ़ की पार्षद रही हूँ । सक्रिय राजनीति में हूँ । शिक्षा - एम.ए, बी.एड, एल.एल.बी, पी- एच डी साहित्यिक फेसबुक ग्रुपों में रचनाये, मोमस्प्रेसो में ब्लॉग , शीरोज एप पर रचनाये,हिन्दी प्रतिलिपि एप पर रचनाएँ ,दैनिक जागरण और स्वदेश समाचार पत्र ,प्रवासी संदेश बोम्बे, द ग्राम टुडे अन्य समाचार पत्रों में पत्र और रचनाएँ ,स्टोरी मिरर एप पर रचनाये लिखती हूँ और बहुत प्रशस्ति पत्र मिले हैं।दो काव्य संग्रहों में भी मेरी कविताओं का संग्रह प्रकाशित हुआ है। madhuandhiwal53@gmail.com 9837382780