धर्म-संस्कृति-अध्यात्म

सच्चा जैनी कौन?

> वीतराग भगवान के द्वारा प्रदत धर्म को मानने वाला जैनी होता है।
> इच्छा का परिमाण, भोग संग्रह का सीमाकरण हो । हिंसा जन्य प्रसाधन सामग्री का अस्वीकरण हो ।अर्जन  के साथ विसर्जन हो यह अनासक्ति अलबेली हो ।जैनी जीवन शैली ,बनते -बनते बन जाए जन -जन की जीवन शैली । चारों तरफ खोज रहा खुशी
> वह तो भीतर में फंसी हैं ।हम बाहर क्यों करें समय की बर्बादी।
> ये विडम्बना गहरी है । जैन धर्म में विस्तार से कर्मो की वसीयत बतायी गयी है । हम उसमें मानें अपनी शख्सियत। इसका अंजाम यह होगा की हमे आत्म-काबलियत की पहचान होगी । आज इन्सानियत विडम्बना बनी हैं । क्या मानव की विडम्बना है । त्याग धर्म, भोग अधर्म यह वाणी केवल सुनी । परन्तु यह जीवन आचरण में नहीं उतरी हैं । त्यागी संतों की सेवा दर्शन करना चाहिये ।सिर्फ पैसों के पीछे नहीं भागना चाहिये । ऐसी
> विडम्बना से पूर्ण रास्ता में शान्ति से कैसे वास्ता हो सकता हैं । बड़ी विचित्र विडम्बना है ।सिर्फ और सिर्फ स्वार्थ से भरा जमाना है । मदद लेते वक्त गुणगान करते है काम हुआ फिर सहयोगी की न पहचान है और जाने-अनजाने कोई हो जाये अगर भूल
> तो ताने हम भरपूर देते हैं । जिन्दगी भर नही भूलते हम उन बातो को जो हमे बेवकूफ बना रहे है  इससे बङी क्या विडम्बना है ।
> अनमोल मानव जीवन को माटी के मोल में बेच रहे है । हम जैन धर्म को आचरण में लाए । कहते है की आदर उसी का होता है जिसमें कुछ योग्यता हो । जो मांसाहारी और शराबी हैं उनका तो कभी भी होगा तिरस्कार । चाहे स्वधर्मी हो चाहे विधर्मी स्वागत व सत्कार उनका कौन करे ? वे कैसे मानव के पर्व त्यौहार आदि जिसमें सिर्फ शराब का सेवन हो?और होता हो साथ में मांसाहार!
> जरा सोच कर करो तो सही विचार ? हम जैनी है हमारे आचार वीचार भिन्न है । हम इससे अपना कभी भी सरोकार नहीं कर सकते है । वे अपना करें हम अपना करें  इन सबसे हमको
> कोई सरोकार नहीं है । पर हम उनका अनुकरण अपनाये तो नहीं । जिससे हम जैनी होकर कह सकते है की हम किसी के साथ में
> अनुचित व्यवहार नहीं करते है । भगवान हम सबको सनमती दें की हम सबके साथ में करें उचित समुचित सद्व्यवहार । अनाचार न व्यभिचार आदि हमारे से न हो और समाचारी का ऐसा हमारे द्वारा पालन हो जिसमें अहिंसा का पालन हो । और न हो ऐसी हमारे द्वारा असुरीवृती जिससे की हिंसा को बढ़ावा मिले ।
> न हो हमारे द्वारा कत्ल का घृणीत कारोबार । न बहे हमारे द्वारा खुनी नदियां । क्योंकि यह तो बिल्कुल भी समझ में नहीं आने वाला है जो की बदसलूकी भरा हिंसा का अबोध प्राणीयों से दुर्व्यवहार हो रहा है । चाहे बलीप्रथा हो कुर्बानी की करूण कथा
> आदि हमारे लिए सब निषेध है । क्योंकि सब जीव है कोई भी जीव मरना नहीं चाहता है । सहमती सहकार उसमें हम नहीं दे सकते है क्योंकि जैन धर्म के यह संस्कार नहीं है । हिंसा , ग़लत आचरण आदि से दूर रहे वही सच्चा जैनी है ।
— प्रदीप छाजेड़

प्रदीप छाजेड़

छाजेड़ सदन गणेश डूँगरी गेट के पास सबलपुर रोड़ पोस्ट - बोरावड़ जिला - नागौर राज्य - राजस्थान पिन -341502 नम्बर -9993876631