पद्य साहित्य

सास को परिभाषित

Infer :— अनुमान करना ,उनकी सारी ,
Inferible :— अनुमानिक ,बाते ही सही ,
Inference :— अनुमान करना ,दूसरा ,
Inferior :— निकृष्ट ही होगा (low in merit or value) ,
Inferaty:— निकृष्टता के साथ-साथ ,
Infernality:— पैशाचिकता बढ़ जाये उनका ,
Infernal:— नारकीय बना और
Infernaly:— नारकियता से परिपूर्ण कर दे
Inferiorly:— हीनता से भर जाये (बहु)
Infest:— बाधा डाल , और ,
Infestation:—कष्ट ज्यादा दें ,
Infertile:—बंजर कर दें बहु का मन ,
Infertility:—उसरपन से भर दें बहु की जिन्दगी…. !
तभी तो होगी ” सास ” हिटलर को मात देने वाली…. !!

या नहीं तो….
रिश्ते होगीं :—
जैसे :—

कड़ाके की ठंढ में —-
खिली-खिली धुप —-

” आनन्दमय ”
रिश्ते होगीं :—
जैसे :—

बैचैनी वाली गर्मी में —
आषाढ़ की पहली बारिश —

” मधुर ”
रिश्ते होगीं :—
जैसे :—

माँ की गोद में —
नवजात शिशु —-

” सुरक्षित “

*विभा रानी श्रीवास्तव

"शिव का शिवत्व विष को धारण करने में है" शिव हूँ या नहीं हूँ लेकिन माँ हूँ

2 thoughts on “सास को परिभाषित

  • हा हा ! सास को इतना ऊंचा दर्जा दे दिया . ऐसी हिटलर जैसी भी हैं जिन को बक्करे की गर्दन पर शुरी की तरह बहु को हलाल करके आनंद आता है .

  • विजय कुमार सिंघल

    बढ़िया !

Comments are closed.