हास्य व्यंग्य

जनहित में जारी जाहिर सूचना

जनहित में जारी जाहिर सूचना

अवश्य पढ़ें, फिर न कहना कि हमें तो पता ही नहीं था

प्रत्येक सर्व साधारण हिन्दुस्तानी को सूचित किया जाता है कि चूंकि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में दस सालों तक मुख्यमंत्री रहते हुए तथा पिछले लगभग एक साल से भारत के प्रधानमंत्रीपद पर रहते हुए कोई भी भ्रष्टाचार नहीं किया है और ईमानदारी को अपनाया है I उनकी ईमानदारी से हम सब हलाकान हैं, उस ईमानदारी के चलते कइयों के पुरस्कार खतरे में पड़ चुके हैं I

जैसा कि आप सब जानते हैं कि हम हर उस चीज से नफरत करते हैं, जिसे मोदी प्रेम करते हैं जैसे ईमानदारी, 18 घण्टों तक कामकाज, सरकारी दफ्तरों में कर्म संस्कृति, गाय, धार्मिक सद्भाव, स्वच्छता, शहीदों-सैनिकों का सम्मान, हिन्दू, सरहद की सुरक्षा, शत्रुओं के प्रति सख्त व्यवहार, मुसलमानों का वास्तविक उत्थान, भारतीय प्रतिभाओं का सम्मान और उत्थान, स्वदेशी चीजों का प्रचार –प्रसार, कुटीर उद्याग, योग, सूर्यनमस्कार, राष्ट्रभाषा हिन्दी, विदेशों में हिन्दी की प्रतिष्ठा, विदेशों में देश का सम्मान, भारत और आर.एस.एस. के प्रति विदेशियों का रुझान, आदि अनादि, इत्यादि। इसलिए हम सार्वजनिक तथा सार्वभौमिक रूप से यह बताए देते हैं कि इन और ऐसी तमाम बातों से हमें सख्त नफरत है और ऐसी हरकतों, बातों, वारदातों को हम सजा के काबिल मानते है और हम इनका विरोध करते रहेंगे I

हम इस सूचना के माध्यम से राष्ट्र में यत्र तत्र रह रहे अपने समर्थकों को भी सचेत करना चाहते हैं कि इसके अलावा हमारा अब कोई भी कोई एजेण्डा नहीं है, यदि वे इनके अलावा किसी अन्य कारण या कारणों से हमसे जुड़े हुए हैं, तो वे हमारा साथ छोड़ सकते हैं I हमारे प्रति इन मुद्दों के अतिरिक्त कोई मुद्दा नहीं है, किसी तरह का मुगालता न पालें I

सूचना देने वाले हम सब
(हमारे बारे में हम क्या बताएं, आप तो पहचान ही जाते हो)

— डॉ मनोहर भंडारी