लघुकथा

सच की जीत

रोहन अपना पाठ पढ़ रहा था. उसने अपनी मम्मी से पूंछा “इसमें लिखा है कि गाँधीजी ने सत्याग्रह किया था. यह सत्याग्रह क्या होता है.”
उसकी मम्मी ने समझाया “जब हम किसी गलत काम का शांतिपूर्वक विरोध करते हुए सच का साथ देते हैं तो इसे सत्याग्रह कहते हैं.”
“गाँधीजी ने सत्याग्रह क्यों किया था.” रोहन ने कौतुहल से पूंछा.
“अंग्रेजों ने हमारे देश पर कब्जा कर लिया था. वह यहाँ की जनता पर अत्याचार करते थे. उनका विरोध करने के लिए उन्होंने सत्याग्रह किया था.”
रोहन कुछ सोंचते हुए बोला “तो मैं भी सत्याग्रह करूँगा.”
उसकी बात सुनकर उसकी मम्मी हंसते हुए बोली “तुम क्या अपनी पॉकेटमनी बढ़वाने के लिए सत्याग्रह करोगे.”
रोहन गंभीरता से बोला “आज आप ने कामवाली आंटी को पैसे देते समय चार दिन की सैलरी काट ली. जबकि उनका बेटा बीमार था. यह गलत है. इसलिए मैं सत्याग्रह करूँगा.”

*आशीष कुमार त्रिवेदी

नाम :- आशीष कुमार त्रिवेदी पता :- C-2072 Indira nagar Lucknow -226016 मैं कहानी, लघु कथा, लेख लिखता हूँ. मेरी एक कहानी म. प्र, से प्रकाशित सत्य की मशाल पत्रिका में छपी है