क्षणिका

तटस्थता

मेरे परदादे,
दादे, बाप
और मेरे पास
‘पलंग’ नहीं है !
पर ऐसी महिलाएँ भी हैं,
जो लोकडाउन में
सात-सात
बिल्लियों के लिए
पलंग रखी हैं !
××××
क्या राम
महिलाविरोधी थे ?
कैकेयी का पश्चाताप,
सूर्पनखा की दुर्दशा,
गर्भवती सीता को
त्यागना,
फिर भी
मर्यादा पुरुषोत्तम !
××××
मैं और मेरे परिवार
कम खाकर,
कई इच्छाएँ
दमित कर
इस महामारी संकट के
विविध मदों
और विभिन्न माध्यमों से
अबतक कई लाख
राशि प्रदान किए ।
××××
हिन्दू में अगर
सवर्णवाद को
दूर कर दी जाय,
तो यह दुनिया का
सबसे आदर्श धर्म है,
जिनमें पेड़-पौधे,
पशु-पक्षियों की भी
पूजा होती है !
××××
कानून यह
बननी चाहिए,
अगर कोई
सार्वजनिक
अथवा
सरकारी पद पर आए,
तो उसपर
धार्मिक कार्य करने की
मनाही हो,
क्योंकि यह
तटस्थता
भंग करता है !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.