धर्म-संस्कृति-अध्यात्म

मनिहारी, कटिहार में ‘नमामि गंगे’ उत्सव

किसी पत्र ने सच ही प्रकाशित किया है कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष में गंगा महोत्सव पहली नवम्बर 2021 को यानी पतित पावन माँ गंगे को निर्मल बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम नमामि गंगे मिशन के तहत लोगों को जोड़ने के लिए अनूठा प्रयास है।

गंगा को स्वच्छ बनाने और उसके पुनर्जीवन यानी गाद मुक्तता के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) के निर्देश पर देशभर में प्रशासन व जिला गंगा समिति के सहयोग से पहली नवंबर से गंगा उत्सव की शुरुआत…. इसे एक अभिनव प्रयास माना जा रहा है। गंगा उत्‍सव में बड़ी संख्‍या में लोग भाग लेंगे।

इसे लेकर कटिहार जिला में भी गंगा उत्सव मनाये जाने हैं, जो कि मनिहारी घाट में होने हैं, इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मनिहारी नगर पंचायत भी तैयारी किये हैं और पन्ना लाल सुरेन्द्र नारायण बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनिहारी की छात्राएँ नृत्य और चित्रकारी में शामिल होंगी, साथ ही नमामि गंगे मिशन से लोगों को जोड़ने के लिए और पहली नवंबर को गंगा उत्सव के दौरान मिशन के नाम पर गिनीज वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसमें कटिहार जिला से भी सहभागिता मांगी गई है। वर्ल्‍ड रिकार्ड के लिए मां गंगा के नाम का संदेश लिखकर उसे फेसबुक पर पोस्ट कर लोग अपना योगदान दे सकते हैं।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.