समाचार

लोक संस्कृति (एन.जी.ओ.) द्वारा सेल्फ डिफेन्स कैंप

लोक संस्कृति (NGO) द्वारा आज़ दिनाँक 14.05.2022 को पैराडाइस पब्लिक स्कूल खोरी कलां (हरियाणा) में “महिला सशक्तिकरण” उद्देश्य पर कार्य करते हुए बेटियों के लिए “Self Defence” का कैंप लगाया गया, जिसमें खोरी कलां पुलिस चौकी एवं स्कूल के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे जिन्होंने NGO द्वारा किये जा रहे इस तरह के कार्यों की बहुत सराहना की,
ट्रेनर सुभाष जी द्वारा बेटियों को विशेष परिस्थिति में अपनी आत्मरक्षा के लिए तरह-तरह के तरीकों से अवगत कराया
लोक संस्कृति की सह-संस्थापिका एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम ठाकुर जी ने बताया कि वो भी ख़ुद राजस्थान पुलिस के साथ सुरक्षा सखी की सदस्य हैं अतः देश के अलग-अलग शहरों में सेल्फ डिफेन्स के कैंप लगाएं जाएंगे एवं बेटियों को आत्मरक्षा के तरीकों से अवगत कराया जाएगा
लोक संस्कृति के संस्थापक अध्यक्ष श्री धर्मवीर शर्मा ने संस्था के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि लोक संस्कृति (एन.जी.ओ.) शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, साहित्य एवं कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर निरन्तर कार्य कर रहा है अतः मजबूत समाज के निर्माण हेतु आप भी अपना सहयोग प्रदान करें
संस्था के साथ जुड़ने के लिए इच्छुक समाज सेवी कृपा मोबाइल नम्बर-7240636843 एवं 9599724107 तथा ईमेल-suchana.loksanskriti@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।
— श्रीमती गीतिका पटेल 

गीतिका पटेल "गीत"

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)