हास्य व्यंग्य

व्यंग्य – सीनाजोरी

“रामलाल, यू आर अंडर अरेस्ट। देखो, पुलिस ने तुम्हारे घर को चारों तरफ से घेर लिया है। तुम भागने की कोशिश मत करना, वरना मैं गोली मार दूँगा।” इंस्पेक्टर झपट्टा सिंह दहाड़ते हुए बोले।

“सलाम साहब। लगता है आपको कुछ गलतफहमी हो गई है। आप मुझे यूँ गिरफ्तार नहीं कर सकते।” उसने अनुनय-विनय के स्वर में बोला।

“अच्छा, तो अब तुम मुझे बताओगे, कि मैं तुम्हें कैसे गिरफ्तार करूँ ?” इंस्पेक्टर झपट्टा सिंह फिर से गरजे।

“देखिए साहब, मैंने कहा न कि आप मुझे गिरफ्तार नहीं कर सकते ?” वह शांत भाव से बोला।

“क्यों ? क्यों गिरफ्तार नहीं कर सकते ? गिरफ्तारी वारंट है हमारे पास। सबूत भी। जिस घर में तुमने चोरी और दो-दो मर्डर की है, वहाँ की सी.सी. टी.वी. कैमरा की रिकार्डिंग में तुम स्पष्ट रूप से दिख रहे हो। फिंगर प्रिंट भी मैच कर रहा है।” इंस्पेक्टर झपट्टा सिंह अपने चिर परिचित अंदाज में बोले।

“मैं नहीं मानता ये सब फालतू की बातों को। आप लोग बेवजह मेरे ही पीछे क्यों पड़े हैं।” उसका स्वर थोड़ा बदला सा लगा।

“बेवजह ? देखो, हम अभी मजाक के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं। पहले ही कहे देते हैं।” इंस्पेक्टर झपट्टा सिंह बोले।

“तो मैं कौन-सा मजाक के मूड में हूँ इंस्पेक्टर साहेब। आप लोग काहे मेरे गले पड़ रहे हैं। जाइए, अपने रास्ते। अपना काम धंधा देखिए और प्लीज, मुझे बख्श दीजिए।” वह निर्भीक स्वर में बोला।

“ऐ, ज्यादा साड़े नइ बनने का। चुपचाप चलता है हमारे साथ या लगाऊ दो डंडा पिछवाड़े में।” इंस्पेक्टर झपट्टा सिंह धमकाते हुए बोले।

“देखिए साहब, आप मुझे मेरे ही घर में यूँ जलील नहीं कर सकते। आप मेरे घर में हैं, इसलिए लिहाज कर रहा हूँ, वरना… ” वह खीझते हुए बोला।

“वरना क्या बे…. क्या उखाड़ लेगा तू…?” इंस्पेक्टर झपट्टा सिंह उसकी कालर पकड़ कर धमकाते हुए बोले।

“देखो इंस्पेक्टर साहब, अब बहुत हो गया आप लोगों का नाटक। मैंने आपकी बहुत-सी बदतमीजियां सह ली। यहाँ हमें मेरे घरवाले ही नहीं, आते-जाते लोग भी देख रहे हैं।” इस बार वह नाराजगी भरे स्वर में बोला।

“वही तो, संभल जाओ और चुपचाप चलो यहाँ से, ठीक वैसे, जैसे कि हर बार चलते हो।” इंस्पेक्टर बोले।

“हर बार, क्या मतलब है आपका ?” उसने पूछा।

“अबे साले, अभी पिछले महीने ही तुम्हें मैं यहीं से गिरफ़्तार करके थाने ले गया था । भूल गया सब कुछ इतनी जल्दी ।” इंस्पेक्टर झपट्टा सिंह बोले।

“देखो साहब, इन सब पुरानी बातों को याद करने का कोई लाभ नहीं।” उसने सपाट स्वर में कहा।

“क्या मतलब है तुम्हारा ?” इंस्पेक्टर झपट्टा सिंह ने आश्चर्य से पूछा।

“छोडिये साहब, आप नहीं समझेंगे ये सब। फिर भी मैं आपसे एक बात जानना चाहता हूँ कि क्या आप लोगों के पास मेरा गिरफ्तारी वारंट है ?” उसने पूछा।

“हाँ…हाँ, क्यों नहीं। हम पुलिस वाले कभी कोई कच्चा काम नहीं करते हैं। ये देखो तुम्हारे नाम का गिरफ्तारी वारंट।” इंस्पेक्टर झपट्टा सिंह ने गिरफ्तारी वारंट दिखाते हुए कहा।

“पर ये तो किसी रामलाल के नाम पर है, जबकि मैं रामलाल नहीं कन्हैया लाल हूँ। रामलाल के नाम की ऑर्डर पर आप कन्हैया लाल को गिरफ्तार नहीं कर सकते।” वह बोला।

“क्या मतलब है तुम्हारा ? तुम रामलाल से कन्हैयालाल कैसे हो सकते हो ? पिछले तीन साल में मैं तुम्हें सात बार गिरफ्तार कर चुका हूँ और अब कह रहे हो कि तुम रामलाल नहीं कन्हैयालाल हो।” इंस्पेक्टर झपट्टा सिंह ने आश्चर्य से पूछा।

“मैं सही कह रहा हूँ साहब। ये देखिये मेरा सर्टिफिकेट, अब मेरा नाम रामलाल नहीं कन्हैयालाल है और मैंने सारे बुरे काम छोड़ दिए हैं। अब मैं भी आप लोगों की तरह शराफत की जिन्दगी जीना चाहता हूँ। जाइए, आप अपना काम कीजिए और मुझे शराफत की जिन्दगी जीने दीजिए।” उसने बताया।

अब पुलिस उलटे पाँव लौटने लगी।

  • डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
    रायपुर, छत्तीसगढ़

*डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा

नाम : डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा मोबाइल नं. : 09827914888, 07049590888, 09098974888 शिक्षा : एम.ए. (हिंदी, राजनीति, शिक्षाशास्त्र), बी.एड., एम.लिब. एंड आई.एससी., (सभी परीक्षाएँ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण), पीएच. डी., यू.जी.सी. नेट, छत्तीसगढ़ टेट लेखन विधा : बालकहानी, बालकविता, लघुकथा, व्यंग्य, समीक्षा, हाइकू, शोधालेख प्रकाशित पुस्तकें : 1.) सर्वोदय छत्तीसगढ़ (2009-10 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 2.) हमारे महापुरुष (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 10-10 प्रति नि: शुल्क वितरित) 3.) प्रो. जयनारायण पाण्डेय - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 4.) गजानन माधव मुक्तिबोध - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 5.) वीर हनुमान सिंह - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 6.) शहीद पंकज विक्रम - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 7.) शहीद अरविंद दीक्षित - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 8.) पं.लोचन प्रसाद पाण्डेय - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 9.) दाऊ महासिंग चंद्राकर - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 10.) गोपालराय मल्ल - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 11.) महाराज रामानुज प्रताप सिंहदेव - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 12.) छत्तीसगढ रत्न (जीवनी) 13.) समकालीन हिन्दी काव्य परिदृश्य और प्रमोद वर्मा की कविताएं (शोधग्रंथ) 14.) छत्तीसगढ के अनमोल रत्न (जीवनी) 15.) चिल्हर (लघुकथा संग्रह) 16.) संस्कारों की पाठशाला (बालकहानी संग्रह) अब तक कुल 16 पुस्तकों का प्रकाशन, 60 से अधिक पुस्तकों एवं पत्रिकाओं का सम्पादन. अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादक मण्डल सदस्य. मेल पता : pradeep.tbc.raipur@gmail.com डाक का पता : डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, विद्योचित/लाईब्रेरियन, छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम, ब्लाक-बी, ऑफिस काम्प्लेक्स, सेक्टर-24, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) मोबाइल नंबर 9827914888