लघुकथा

ऐसे जुनून के क्या कहने!

जुनून के बारे में हम बहुत कुछ लिखते आ रहे हैं. सच मानिए यह लिखना भी एक तरह से हमारा जुनून ही है, जिससे हमें भी हौसला मिलता रहता है.
अब देखिए न! केरल के त्रिचूर की हेमलता कमंडलु के 123 घंटे 20 मिनट के लगातार मोहिनी अट्टम नृत्य करके गिनेस बुक में रिकॉर्ड बनाया था, सोनी ने इसे तोड़ते हुए अपना नाम दर्ज करा लिया है.
सोनी ने गिनेस बुक में डांसिंग सिग्नेचर दूसरे प्रयास में हासिल किया है. पहली बार रेकॉर्ड बनाने के लिए मंच पर उतरी सोनी 87 घंटे 18 मिनट बाद थककर गिर गई थीं. असफलता के अनुभव व सीख को हौसले का हथियार बनाकर सोनी ने यह विश्व रिकार्ड बनाया है.

— लीला तिवानी

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

Leave a Reply