समाचार

अधूरे एहसास’ एवं ‘काव्य कामिनी’ काव्य संग्रह का भव्य लोकार्पण

नई दिल्ली।  हिन्दी भवन में उपरोक्त वर्णित काव्य संग्रहों का अनुराधा  प्रकाशन के आयोजन में डा. रामप्रकाश शर्मा, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्री नरपाल यादव, श्रीमती कविता मल्होत्रा, श्रेया आनन्द, कंचन गुप्ता, मनमोहन शर्मा ‘शरण’, जसवन्त सिंह तंवर द्वारा  अनेक साहित्यकारों व समाजसेवियों की उपस्थिति में भव्य लोकार्पण हुआ।

पिछले दिनों अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘मनदर्पण’ को जम्मू में आयोजित भव्य समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने लोकार्पित किया था। आज प्रभु कृपा है कि दो पुस्तकों के लिए हम एकत्र हुए किन्तु अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अनेक पुस्तकों–‘पीहू पुकार’, ‘जीवन पथ’, हिन्दी के आधूनिक पौराणिक प्रबन्ध काव्यों में पात्रों का चरित्र चित्रण’, के साथ–साथ ‘उत्कर्ष मेल न्यूज पार्टल’ का भी लोकार्पण हुआ ।

इसके उपरान्त मंच संचालक जसवन्त सिंह तंवर ने उपस्थित कवियों व समाजसेवियों का  मनमोहन शर्मा के हाथों अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान कराया । डा– सरला सिंह, शुभदा वाजपेयी, श्री प्रदीप अग्रवाल ‘प्रदीप्त’, श्री रवीन्द्र जुगरान, श्री लाल बिहारी लाल, श्री आनन्द, श्रीमती रीता सिन्हा, श्री एस–एन– गुप्ता, अर्षिता रंजन,लाल बिहारी लाल आदि प्रमुख थे ।

इसके उपरान्त श्रीलाल बिहारी लाल, श्री रविन्द्र जुगरान, अर्पित रंजन ने काव्य पाठ किया । डॉ. रामप्रकाश शर्मा (सदस्य, हिन्दी सलाहकार समिति रक्षा मंत्रालय) ने विद्वतापूर्वक अपने विचार रखते हुए दोनों कवयित्रियों को बधाई दी ।महूशर शायरा सीमा गुप्ता ने दोनों कवयत्रियों का उनकी पुस्तक लोकार्पण पर बधाई  दी। सीमा ने अपनी गज़ल नज्म पढ़कर सुनाई । सीमा गुप्ता ने ‘उत्कर्ष मेल न्यूज पोर्टल’ के लोकार्पण पर बधाई देते हुए कहा कि भारत का यह  भारता का पहला अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ‘उत्कर्ष मेल’ समाचार पत्र व न्यूज पार्टल है जो अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यकारों को भी मंच भव्यता से प्रदान कर रहा है जिसको अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भी प्रशंसा मिल रही है ।इसके बाद जसवन्त सिंह ने अपनी हास्य रचनाओं द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया । अन्त में अपयक्षीय हेतु श्री नरपाल यादव को आंमत्रित किया । उन्होंने अपने सारशीर्भत विचारो से सभी श्रोताओं का ज्ञानवर्धन किया व दोनों कवयित्रियों को बधई दी ।पूरे कार्यक्रम के संयोजन में अनुराधा प्रकाशन की सुजाता ने अच्छी भूमिका निवर्हन की । ‘उत्कर्ष’ ने उनका सहयोग किया ।

लाल बिहारी गुप्ता लाल

जन्म : 10 अक्टूबर 1974 जन्म स्थान : ग्राम+पो. श्रीरामपुर, भाया - भाथा सोनहो, जिला-सारण (छपरा), बिहार-841460 माता : (स्व.) मंगला देवी पिता : (स्व.) सत्य नरायण साह पत्नी : श्रीमती सोनू गुप्ता संतान : पुत्र ज्येष्ठ—रवि शंकर (11वीं अध्ययनरत); कनिष्ठ—कृपा शंकर (11वीं अध्ययनरत) शिक्षा : स्नातकोत्तर (एम.ए.)-हिन्दी सम्प्रति : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, उद्योग भवन, नई दिल्ली में कार्यरत संपादित कृतियाँ : 1. समय के हस्ताक्षर (2006) 2 लेखनी के लाल (2007) 3 माटी के रंग (2008) 4 धरती कहे पुकार के (2009) तथा कोलकाता से प्रकाशित हिन्दी साहित्यिक पत्रिका “साहित्य त्रिवेणी” के पर्यावरण विशेषांक का संपादन (2011) भाषा ज्ञान : हिन्दी, भोजपुरी एवं अंग्रेजी विशेष : हिन्दी एवं भोजपुरी की कविताएँ एवं गीत देश के विभिन्न साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में छपती रहती हैं। लाल कला साहित्य एवं सामाजिक चेतना मंच (रजि.) बदरपुर, नई दिल्ली-110044 के संस्थापक सचिव। भोजपुरी गीतों का आडियो एवं वी.सी.डी. टी. सीरीज, एच. एम. वी., वीनस सहित देश की कई नामी-गिरामी कंपनियों से बाजार में हैं। संपर्क : 265 ए / 7, शक्ति विहार, बदरपुर, नई दिल्ली - 110044 फोन : 098968163073 // 07042663073 ई-मेल : lalbihari74@gmail.com, lalkalamunch@rediffmail.com