क्षणिका

मार्क्स और अन्य क्षणिकाएँ

अफसोस…
जन्मभूमि जर्मनी में
‘कार्ल मार्क्स’ की
कोई कद्र नहीं है !
××××
2/3 दुनिया को
अपने विचारों से
प्रभावित किया
और मजदूरों को
सम्मान दिलाया-
महान “कार्ल मार्क्स” के
जन्मदिवस पर
सादर नमन….
××××
भ्रष्टाचार पर
मेरा प्रहार जारी रहेगा !
अगर किसी को भी
मुझसे पीड़ा है,
तो वो निःसंकोच मुझसे
अलग हो सकते हैं !
××××
मेरे परममित्र है,
मास्टर-मास्टरनी है.
इस ‘फिजिकल
डिस्टेंसिंग’ में भी
चिपककर
बीसवें शादी सालगिरह
मना रहे हैं!
अफसोस !
बुढ़वा बेईमान !
××××
मैं कनफूसी बातें
नहीं करता हूँ,
ऐसे चापलूस सहकर्मियों को
टा-टा करना पसंद करूँगा,
किन्तु किसी प्रकार के
आत्मावलोकन नहीं !
××××
अगर सहमति से
विवाहित महिलाओं से भी
दिल और ‘बिल’ मिल जाय,
तो अन्य को
आपत्ति क्यों ?
अब तो इसके पक्ष में
न्यायादेश भी पारित है !
××××
महान संगीतकार
“नौशाद अली” की
पुण्यतिथि पर
सादर नमन
और भावभीनी श्रद्धांजलि,
2019 में उनकी
जन्मशती रही !
××××

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.