कथा साहित्यलघुकथा

ऐसे भी मंत्री

ऐसे भी मंत्री

नवतपा शुरू होने में अभी समय था, परंतु सूर्य देवता अपना प्रचंड रूप दिखाने लगे थे। तापमान 45 डिग्री सेंटीग्रेड पार कर चुका था। लू और गर्मी जनित रोगों से सरकारी अस्पताल में बैड कम पड़ने लगे थे। भीषण गर्मी और आधे से अधिक एसी और कूलर खराब। मरीजों के ठीक होने की बजाय और बीमार होने की आशंका बढ़ गई थी।
मंत्री जी अचानक निरीक्षण पर पहुँचे। अस्पताल प्रबंधन से एसी और कूलर तत्काल ठीक करने या नये लगवाने के निर्देश दिए।
मैनेजर ने बताया, “सर अभी आम चुनाव की वजह से देश भर में आचार संहिता लागू है। मैनटेनेंस की ए.एम.यू. की डेट पार हो चुकी है। इसलिए काम अटका हुआ है।”
मंत्री जी ने कहा, “तो क्या आचार संहिता हटते तक लोगों को इसी हालत में मरने के लिए छोड़ दें ?”
मैनेजर साहब क्या बोलते ?
मंत्री जी ने पूछा, “यदि कोई व्यक्ति कुछ एसी और कूलर अस्पताल प्रबंधन को दानस्वरूप दे, तो उसे लगा सकते हैं कि नहीं ?”
मैनेजर बोला, “लगा सकते हैं सर, परंतु देगा कौन ?”
मंत्री जी फिर से पूछा, खराब एसी और कूलर की रिपेयरिंग पर लगभग कितना खर्चा आएगा ?”
मैनेजर ने बताया, “लगभग डेढ़ लाख रुपए सर।”
मंत्री जी बोले, “जो फर्म यह काम करता है, उसके मैनेजर से मेरी बात कराओ।”
मैनेजर ने तत्काल उनकी बात कराई, “मैनेजर साहब आपके खाते में अभी हम पाँच लाख रुपये ट्रांसफर कर रहे हैं। यहाँ सरकारी अस्पताल के जितने भी कूलर और एसी खराब हैं, उन्हें एक हफ्ते के भीतर सुधारिए और दो-दो टन के दो-दो एसी दोनों जनरल वार्ड में और 20 नये कूलर यहाँ आज शाम तक भिजवाइए। और हाँ, बिल हमारे पर्सनल नाम से बनाइएगा, कार्यालय के नाम से नहीं। शेष राशि काम होने के बाद हम आपके खाते में ट्रांसफर कर देंगे।”
मंत्री जी ने मैनेजर से फर्म का एकाऊंट नंबर लेकर उसमें पाँच लाख रुपये जमा करवा दिए।
मैनेजर सहित उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी, मरीज और उनके परिजन कृतज्ञ भाव से देख रहे थे।
डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़

*डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा

नाम : डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा मोबाइल नं. : 09827914888, 07049590888, 09098974888 शिक्षा : एम.ए. (हिंदी, राजनीति, शिक्षाशास्त्र), बी.एड., एम.लिब. एंड आई.एससी., (सभी परीक्षाएँ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण), पीएच. डी., यू.जी.सी. नेट, छत्तीसगढ़ टेट लेखन विधा : बालकहानी, बालकविता, लघुकथा, व्यंग्य, समीक्षा, हाइकू, शोधालेख प्रकाशित पुस्तकें : 1.) सर्वोदय छत्तीसगढ़ (2009-10 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 2.) हमारे महापुरुष (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 10-10 प्रति नि: शुल्क वितरित) 3.) प्रो. जयनारायण पाण्डेय - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 4.) गजानन माधव मुक्तिबोध - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 5.) वीर हनुमान सिंह - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 6.) शहीद पंकज विक्रम - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 7.) शहीद अरविंद दीक्षित - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 8.) पं.लोचन प्रसाद पाण्डेय - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 9.) दाऊ महासिंग चंद्राकर - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 10.) गोपालराय मल्ल - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 11.) महाराज रामानुज प्रताप सिंहदेव - चित्रकथा पुस्तक (2010-11 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1-1 प्रति नि: शुल्क वितरित) 12.) छत्तीसगढ रत्न (जीवनी) 13.) समकालीन हिन्दी काव्य परिदृश्य और प्रमोद वर्मा की कविताएं (शोधग्रंथ) 14.) छत्तीसगढ के अनमोल रत्न (जीवनी) 15.) चिल्हर (लघुकथा संग्रह) 16.) संस्कारों की पाठशाला (बालकहानी संग्रह) अब तक कुल 16 पुस्तकों का प्रकाशन, 60 से अधिक पुस्तकों एवं पत्रिकाओं का सम्पादन. अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादक मण्डल सदस्य. मेल पता : pradeep.tbc.raipur@gmail.com डाक का पता : डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, विद्योचित/लाईब्रेरियन, छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम, ब्लाक-बी, ऑफिस काम्प्लेक्स, सेक्टर-24, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) मोबाइल नंबर 9827914888